
बाड़मेर (Barmer) कैदियों को अब अस्पताल के अलग अलग वार्डों में नहीं भटकना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन द्वारा कैदियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ हनुमानराम चौधरी ने बताया कि अस्पताल में कैदियों को अब सामान्य अलग अलग वार्डों में दूसरे मरीजों के साथ नहीं रखा जाएगा।। रविवार से सभी कैदियों के लिए इमरजेंसी के पास स्थित डे केयर सेंटर में एक सेफरेट पृथक वार्ड की व्यवस्था की गई है। इस वार्ड में आने वाले सभी कैदी मरीजों को एक ही स्थान पर रखा जाएगा। डा चौधरी ने बताया कि पहले बंदी मरीजों को उनकी संबंधित यूनिट के अनुसार अलग-अलग वार्डों में भर्ती किया जाता था, जिससे पुलिस कर्मियों को निगरानी के लिए अधिक संख्या में ड्यूटी लगानी पड़ती थी और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता था। इस चुनौती से निपटने के लिए अब इस नई व्यवस्था के अंतर्गत सभी कैदियों की चिकित्सा, निगरानी और सुरक्षा एक ही स्थान पर सुनिश्चित की जा सकेगी जिससे पुलिस बल की मैन पॉवर का बेहतर उपयोग होगा तथा अस्पताल में अनुशासन, सुरक्षा और कार्यप्रणाली में भी सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि यह कदम कैदी मरीजों के उपचार को सुगम, सुरक्षित और त्वरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
