
राजस्थान (Rajasthan) ग्रामीण बैंक द्वारा एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज, में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकए.के. दुग्गल एवं कॉलेज के प्राचार्य सन्तोष आनन्द द्वारा विद्यार्थियों को सतर्कता, ईमानदारी, भ्रष्टाचार-निवारण एवं साइबर अपराध से बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए एक जागरूकता प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पी.डी. चांदवानी, भावेश सांखला, सुमित कछारा एवं शुभम साहू सहित बैंक एवं कॉलेज के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
