कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार (5 अक्टूबर, 2024) को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर राहुल को उपहार में शिवाजी महाराज की मूर्ति दी गई। इसे लेते समय राहुल ने सबसे पहले अपनी चप्पल उतारी। इस अवसर पर राहुल ने जोरदार भाषण दिया।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।
शिवाजी महाराज ने जीवन भर अन्याय के विरुद्ध, न्याय का युद्ध लड़ा और सत्य की राह पर चलने की बात सिखाई।
हम उन्हीं के रास्ते पर चलकर लोगों के 'न्याय के हक' की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
📍… pic.twitter.com/VTyrxzqgHb
— Congress (@INCIndia) October 5, 2024
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ”आज यहां शिवाजी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन किया गया। कोई मूर्ति तब बनाई जाती है, जब हम किसी व्यक्ति की विचारधारा और उनके कर्मों का दिल से समर्थन करते हैं। जब हम शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन कर रहे हैं, तो ये वचन भी लेना चाहिए कि शिवाजी महाराज पूरा जीवन जिस तरह जिए और जिन बातों के लिए लड़े, हमें भी उन चीजों के लिए लड़ना चाहिए।”
राहुल गांधी ने कहा, ”छत्रपति शिवाजी महाराज ने संदेश दिया था कि देश सब का है, सभी को साथ लेकर चलना है और अन्याय नहीं करना है। आज ‘संविधान’ शिवाजी महाराज की सोच का चिह्न है। शिवाजी महाराज की सोच से ही संविधान बना है, क्योंकि इसमें हर वो बात है, जिसके लिए वह पूरी जिंदगी लड़े।”
इसके अलावा राहुल ने कहा, ”हिंदुस्तान में आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा- संविधान की रक्षा करती है, समानता और एकता की बात करती है। यह शिवाजी महाराज की विचारधारा है। दूसरी विचारधारा- शिवाजी महाराज की विचारधारा के संविधान को खत्म करने में लगी है। लोगों की डराती और धमकाती हैं। संविधान को बचाने की लड़ाई नई नहीं हैं। जिस विचारधारा से शिवाजी महाराज लड़े, उसी विचारधारा से कांग्रेस पार्टी लड़ रही है।”
राहुल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए कहा, ”बीजेपी ने शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाई, जो कुछ दिन में टूटकर गिर गई। ये संदेश था कि अगर शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाएंगे, तो उनकी विचारधारा की रक्षा भी करनी पड़ेगी। क्योंकि… बीजेपी के लोग शिवाजी महाराज की मूर्ति के सामने हाथ तो जोड़ते हैं, लेकिन 24 घंटा उनकी सोच के खिलाफ काम करते हैं।”
राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”शिवाजी महाराज साहस, संवेदना और न्याय की प्रतिमूर्ति थे – कांग्रेस पार्टी और INDIA शिवाजी महाराज के दिखाए रास्ते पर चल कर उनकी विचारधारा की रक्षा कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच ही भारत के संविधान में समाहित है। भाजपा उसी विचारधारा के विरुद्ध खड़ी हो कर संविधान को नष्ट करने की कोशिश में लगी है। नीयत के इसी फर्क के कारण उनके द्वारा बनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति तक ने खंडित हो कर उनका साथ छोड़ दिया। शिवाजी महाराज की सोच दिल में ले कर चल रहा हूं – देश के संविधान, संस्थाओं और गरीबों की रक्षा की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जय भवानी, जय शिवाजी।”
शिवाजी महाराज साहस, संवेदना और न्याय की प्रतिमूर्ति थे – कांग्रेस पार्टी और INDIA शिवाजी महाराज के दिखाए रास्ते पर चल कर उनकी विचारधारा की रक्षा कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच ही भारत के संविधान में समाहित है।
भाजपा उसी विचारधारा के विरुद्ध खड़ी हो कर संविधान को नष्ट करने की कोशिश… pic.twitter.com/insOYqL3I2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2024