
पाली (Pali) जिला कलेक्टर एलएन मंत्री (LN Mantri) की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर मंत्री ने विभिन्न विभागों की गत सप्ताह में कामकाजों व प्रगति की समीक्षा की और प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की और आमजन को लाभान्वित करने के लिए कहा।
बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं में विभिन्न विभागवार प्रगति, भूखंड आवटन के बारे में, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फलैगश्पि योजनाओं के बारे में आयोजित होने वाली समीक्षा के लिये आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग से विभाग के प्रगतिरत व बकाया कामों की जानकारी, विद्युत विभाग से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, कनेक्शन व विधुत आपूर्ति की जानकारी ली।
साथ ही पीएचईडी व जवाई बांध से पेयजल आदि व जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में जल संग्रहण व संचय के बारे आने वाले दिनों में सीएसआर के माध्यम से कार्य होगें उसके लिए उन्होंने वाटर शेड, पीएचईडी, मनरेगा, जल संसाधन, ग्राउड वाटर से इस बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं व गर्मी के मौसम की तैयारी की जानकारी व आवश्यक निर्देश दिए।
ये मौजूद रहे
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, एडीएम अश्विनी पंवार, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार