
Bhinmal। निकटवर्ती दांतीवास के ग्रामीणों ने गुरुवार (15 मई, 2025) को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी व विकास अधिकारी राजकुमार जीनगर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत की लाखों की भूमि पर अवैध रूप से पक्की दुकानो के निर्माण कार्य को रुकवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीण रायमा राम, मोवा राम, छगनाराम, राणा राम, हरचंदराम, भंवराराम, कृष्ण कुमार, हिराराम व ओबाराम के नेतृत्व में सौंप ज्ञापन में बताया कि सरहद दांतीवास गांव में पंचायत भवन के सामने ग्रामीण गेमाराम,ओबाराम,करनाराम, रूडाराम व हमीराराम पुत्र सादुलाराम देवासी द्वारा पंचायत की लाखों की भूमि पर अवैध रूप से छह दुकानों का निर्माण पूर्व में करवाया गया था,अब पुनः छह दुकानों का निर्माण कार्यचालू है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कार्य पूरी तरह से अवैध है और पंचायत भूमि को जबरन हड़पा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार सरपंच व ग्रामसेवक को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाकर पंचायत की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव