
जैसलमेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) आज यानी शनिवार (22 मार्च, 2025) को उदयपुर से जैसलमेर पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार केंद्रीय मंत्री शेखावत उदयपुर से आज रात्रि 8 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एवं रात्रि विश्राम जैसलमेर में करेंगे। केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार (23 मार्च, 2025) को सुबह जैसलमेर से पोकरण पहुंचकर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात पोकरण स्थित पंचायत समिति भवन में दोपहर 12बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा