
भीनमाल। जालोर जिले के भीनमाल थाना पुलिस ने “ऑपरेशन खुलासा” के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए रात्री के समय सुने मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार रेंज में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन खुलासा” के तहत जालोर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा तथा वृताधिकारी अन्नराज सिंह राजपुरोहित के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 173/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 में वांछित आरोपी बबलु पुत्र मोहम्मद रफीक (उम्र 44 वर्ष), निवासी मिरासी कॉलोनी, महामंदिर जोधपुर को 11 मई, 2025 को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
प्रार्थी हितेश कुमार पुत्र राजूराम जाटिया, निवासी होली चौक, जाटियों का मोहल्ला, भीनमाल ने 7 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सांचौर में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। उसी दौरान रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर मुख्य दरवाजे व अलमारी के ताले तोड़कर लगभग 1,80,000 रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी बबलु की पहचान कर उस पर नजर रखी गई। 11 मई को जोधपुर से उसे दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया।
टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल कार्रवाई में देवाराम (सउनि), वजाराम (सउनि), दिनेशकुमार (कानि. 1007), रामलाल (कानि. 243) व मदनलाल (कानि. 1031) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव