
पाली जिले (Pali District) के रानी थाना क्षेत्र में नाडोल-विगरला सड़क मार्ग पर आज दोपहर में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसके बाद एक तीसरी कार भी इनसे टकरा गई। दुर्घटना के बाद वाहनों में चीख-पुकार मच गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रानी थानाधिकारी पन्ना राम प्रजापत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से रानी अस्पताल लाया गया। रानी अस्पताल में उपचार के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरे गंभीर घायल को पाली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रानी सीएचसी में भर्ती किया गया। हादसे में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार