
डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अपनी फिल्म SSMB29 को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। डायरेक्टर की इस फिल्म से आए दिन कोई ना कोई अपडेट आती रहती है। इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल में नजर आने वाले है। वही अब इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है, क्या कुछ है अपडेट चलिए जानतें हैं।
इस एक्टर की हुई एंट्री
एसएस राजामौली की यह फिल्म एक बड़ी बजट में बनकर तैयार होने वाली है। मेकर्स इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। वही अब प्रियंका, महेश बाबू के अलावा इस फिल्म का हिस्सा एक्टर आर. माधवन भी बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, एक्टर की इस फिल्म में काफी दमदार किरदार रहने वाला है। हालाँकि मेकर्स की ओर से इस बात पर कोई अभी अधिकारी जानकारी सामने नहीं आयी है। फिल्म शैतान में उनका नेगेटिव किरदार हर किसी को पसंद आया था। उसके फैंस के लिए बेहद ही ख़ास मौका होगा जब वो प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
नाना पाटेकर भी थे फिल्म का हिस्सा
आपको बता दें, इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने 30 करोड़ की फीस वसूल की है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का रोल भी काफी हैरान करने वाला होगा। फिल्म की कहानी को राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है वही फिल्म को केएल नारायण प्रोड्यूस कर रहे हैं। एसएस राजामौली के फिल्म का हिस्सा नाना पाटेकर भी रहते इस फिल्म में वो महेश बाबू के पिता का किरदार निभाते लेकिन उनको अपना किरदार कुछ खास नहीं लगा जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म को ना कर दी। नाना पाटेकर को 15 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी फीस दी जा रही थी। लेकिन अब उनकी जगह पर आर माधवन को चुना गया है।