
भीनमाल (Bhinmal) दासपा मार्ग पर स्थित कुशलापुरा टोल नाका पर ट्रक में भरे 9 गायों को ग्रामीणों ने छुड़वाकर गौशाला के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना परमिट एक ट्रक में तिरपाल में ढककर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। गाड़ी नम्बर HR-67/B 9783 में गायों को भरकर ले जाया जा रहा था। कुशलापुरा गौशाला को सूचना मिलने के बाद गौभक्त गीलाराम चौधरी सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक से पूछताछ की।
चालक ने अपना नाम सुरेशकुमार पुत्र गणपतराम, निवासी हरदीपसिंह कॉलोनी, गंगानगर बताया। चालक ने गायों के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और कहा कि गायों को काला गंगानगर से लाकर गुजरात के मेहसाणा में खाली करना था। ड्राइवर के पास उड़ीसा डीएम का करीब एक वर्ष पुराना का पुराना पत्र था, लेकिन गौवंश के परिवहन के लिए कोई कानूनी लेटर नहीं था। साथ ही, गायों के चारे-पानी की व्यवस्था भी नहीं थी और गाड़ी में गायों को ठूस-ठूसकर भर रखा था।
इस मामले में गीलाराम चौधरी के नेतृत्व में गौशाला सेवा समिति के अन्य सदस्यों ने पुलिस थाना भीनमाल में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और गायों को कुशलापुरा गौशाला में सुरक्षित उतरवाया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान शंकराचार्य मठ, कैलाश आश्रम खाण्डादेवल के दंडीस्वामी तीर्थानंद महाराज, मुकेश सोनी पादरा,जेठूसिंह व वजाराम सुथार, केशरसिंह चौहान, कैलाश पूरी गोस्वामी,गोपालसिंह रावना राजपूत,रामलाल माली, गजाराम चौधरी, अमरनाथ महाराज, कृष्ण राजपुरोहित, चतराराम देवासी, मदनसिंह राजपूत, गोपालसिंह सोलंकी, शोभापुरी व वगताराम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव