
जोधपुर। भारत-पाकिस्तान सीजफायर होने से देश में हालात भले ही सामान्य हो गए है। परन्तु राजस्थान पुलिस और जोधपुर की SDRF टीमें आपात स्थिति से निपटने के लिए हर दिन बोर्डर एरिया बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर शहर में अलग- अलग जगह चिन्हित कर डेमोंस्ट्रेशन चला रही है।
जब प्लाटून कमांडर अदिति बेनीवाल से इसके बारे में बात की तो बताया कि SDRF ADG डॉ.हवासिंह घुमरिया, कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में हमारी टीमें भविष्य में अगर कोई भी ऐसी घटना हो जाए तो शहर के हॉस्पिटल, प्रशासनिक भवन, इंस्टिट्यूट, स्कूलों, कोचिंग सेंटर एवं शॉपिंग मॉल आदि की जानकारी हमारी टीमें को पहले से पता हो तो ऐसी घटना में SDRF टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आमजन को अधिक से अधिक मदद कर सके।
आमजन में ज्यादा भय, घबराहट नहीं हो इसके लिए हम पहले से डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से जागरूक कर रहे है। नागरिकों को पहले से ही ऐसे घटनाओं के बारे में जानकारी होगी तो काफी हद तक खुद व दूसरों का बचाव कर सकते है। आमजन को क्या-क्या सावधानियों बरतनी चाहिए, इसके लिए हम प्राथमिक उपचार, हवाई हमले, चक्रवात, भूकंप, अग्निकांड, बाढ, सुनामी, तूफान, बादल फटने जैसी आपदाओं से बचाने के उपाय लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से दिखा रहे है।
पीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने व निपटने के SDRF जोधपुर टीम इंचार्ज हैड कांस्टेबल मोती सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल भागीरथ राम, हैड कांस्टेबल सुखाराम की टीमों ने अपने अगल-अलग कौशल का प्रदर्शन लाइव डेमोंस्ट्रेशन कर के दिखाया। SDRF किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने में सक्षम है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल