
राजसमन्द (Rajsamand) आलोक स्कूल में महाराणा प्रताप साहित्यिक सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन कक्षा नर्सरी से 12 तक मे फैंसी ड्रैस, इंग्लिश स्पीच, हिन्दी वाद – विवाद, कविता पाठ,स्टोरी टेलिंग व स्पेल बी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया ।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि महाराणा प्रताप साहित्यिक सप्ताह में दूसरे दिन कक्षा नर्सरी से 12 तक मे फैंसी ड्रैस, इंग्लिश स्पीच, हिन्दी वाद – विवाद, कविता पाठ, स्टोरी टेलिंग, स्पेल बी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति का परिचय दिया । श्री गोपालं हॉल में कक्षा नर्सरी से प्रेप क्लास में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें करीबन 100 से अधिक नन्हे बच्चों ने विभिन्न महापुरुष, वैज्ञानिक, संत- महात्मा, राजनेता, किसान वर्ग, आर्मी, पुलिस, वीरांगना, स्वतंत्रता सेनानी व फल- फ्रूट- सब्जियों का रूप धारण कर बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना परिचय भी दिया इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे । कक्षा 1-2 में स्पीच कॉम्पिटिशन में नन्हे बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी में नैतिक व प्रेरणादायी विषयों पर अपनी स्पीच दी । कक्षा 1 में माना कामरा व रेयांश तिवारी, लक्षिता जाट व ऋत्विक शर्मा – प्रथम, शिवम जोशी, निधीश आमेटा, व निधि तेली द्वितीय रहे । इसी तरह कक्षा 2 में कृतवी सुथार, मानवी पालीवाल, आरव पालीवाल व रुद्राक्ष टाक – प्रथम रहे । कक्षा 3 से 5 में स्पीच कॉम्पिटिशन व स्पैल बी व कक्षा 6 से 8 में कविता पाठ – हिन्दी-अंग्रेजी कक्षा 6) व इंग्लिश डिबेट – कक्षा 7-8 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कक्षा 9 से 12 के वर्ग में हिन्दी वाद विवाद व इंग्लिश स्पीच का आयोजन हुआ । हिन्दी वाद विवाद में बच्चों ने ” लोग स्मार्ट फोन व कम्प्यूटर पर निर्भर है- आज के समय के लिए साधक या बाधक” विषय पर पक्ष- विपक्ष में अपनी अभिव्यक्ति प्रकट की । वाद विवाद के पक्ष में प्रियांशी आमेटा – प्रथम, प्रीना पोरवाल व निधी पालीवाल- द्वितीय, मयंक पाल सिंह – तृतीय रहे । इसी तरह विपक्ष में जीवितेश त्रिपाठी- प्रथम, वैभवी श्रीमाली – द्वितीय व मेघानशी सोनगरा व स्वाति रावल – तृतीय रही। इंग्लिश स्पीच में ख्याति शर्मा- प्रथम, यशविनि सोनी व पूर्वाई राजावत – द्वितीय व वैभवी सेन व कृष्णा पालीवाल- तृतीय रही ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
