भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। बता दे कि नामांकन भरने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रोड शो किया।
राजनाथ ने भाजपा राज्य मुख्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक रोड शो निकाला। राजनाथ के रोड शो में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बता दे कि राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे है। नामांकन भरने से पहले राजनाथ ने लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए। लखनऊ में 5वें चरण में 20 मई, 2024 को मतदान होगा।
राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज के रोड शो के दौरान रिकॉर्ड संख्या में आने के लिए लखनऊ के लोगों को मेरा आभार। जनता का आशीर्वाद मुझे उनकी और देश की सेवा करने की शक्ति देता है। धन्यवाद!”
My gratitude to the people of Lucknow for turning out in record numbers during today’s roadshow. The blessings of the people give me strength to serve them and the nation. Thank you! pic.twitter.com/kdB7hp3TTj
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 29, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ”लखनऊ में लोक सभा चुनाव हेतु आज माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने नामांकन किया। लखनऊ लोक सभा क्षेत्रवासी एक बार पुनः अपने प्रिय नेता आदरणीय रक्षा मंत्री जी की प्रचंड विजय सुनिश्चित करने जा रहे हैं। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
लखनऊ में लोक सभा चुनाव हेतु आज माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी ने नामांकन किया।
लखनऊ लोक सभा क्षेत्रवासी एक बार पुनः अपने प्रिय नेता आदरणीय रक्षा मंत्री जी की प्रचंड विजय सुनिश्चित करने जा रहे हैं।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/qfhcNXndTI
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 29, 2024
बता दे कि राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ रहे है। इससे पहले राजनाथ लखनऊ से 2014 और 2019 में भी चुनाव जीत चुके हैं। लखनऊ से पहले राजनाथ ने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है।