
राजस्थान के पाली शहर (Pali City) में बुधवार (11 जून, 2025) को कबीर पंथी वैष्णव समाज द्वारा संत कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और जैकारों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय कर दिया। युवा जहां पूरे जोश के साथ नृत्य करते नजर आए, वहीं महिलाओं ने मंगल गीतों से शोभायात्रा को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
शोभायात्रा में दिखा संत कबीर का जीवन दर्शन
कबीर द्वारे से शुरू हुई यात्रा सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, भैरुघाट और अम्बेडकर सर्किल समेत प्रमुख मार्गों से होती हुई समाज भवन पर सम्पन्न हुई। इस दौरान निकाली गई झांकियों में संत कबीर साहेब के जीवन और उनके उपदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
भजन संध्या और महाप्रसादी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
शोभायात्रा से एक दिन पहले मंगलवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने कबीर भक्ति से सराबोर कर दिया। शोभायात्रा के समापन पर समाज भवन में महाप्रसादी का आयोजन भी हुआ।
मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजवर्धन वैष्णव ने बताया कि 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी