राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में लव गार्डन के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर मामूली सी बात को लेकर कहांसुनी के बाद मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और शहर के पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए सुभाष नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 6 घंटे की मेहनत में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस ने मात्र 6 घंटे में ही चाकू की नोक पर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को डिटेन कर लिया है जबकि अन्य एक व्यक्ति की तलाश जारी है।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि थाना क्षेत्र के लव गार्डन के पास स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने हमारे पास आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई की रात को करीब तीन व्यक्ति पेट्रोल भराने मोटरसाइकिल पर आए इस दौरान पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर हमारे आपस में कुछ कहासुनी हो गई ।
इस पर उनमें से एक युवक ने चाकू दिखाया और डराया धमकाया इस आधार पर उनकी रिपोर्ट लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को देखकर दो युवकों को डिटेन कर लिया है और तीसरे की तलाश जारी है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल, भीलवाडा