यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के वक्त ड्राइवर पीछे की सीट पर बैठा था। पुलिस के मुताबिक, ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
बता दे कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। टकराने के वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह दुर्घटना तब हुई जब बारिश हो रही थी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो दिल्ली से अयोध्या जा रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई।
At least 5 people were killed in a road accident on the Lucknow-Agra Expressway in Uttar Pradesh's Unnao. The accident happened after a speeding Scorpio car rammed a truck.
Several others were reported injured in the accident and were shifted to hospitals for treatment.… pic.twitter.com/LKFQ0I8qp5
— IndiaToday (@IndiaToday) July 19, 2024
बता दे कि हादसे की सूचना मिलते ही CO बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वही SDM नम्रता सिंह ने बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया। आनन-फानन में 3 गंभीर घायलों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मारे गए और घायल सभी लोग अयोध्या जिले निवासी है। मृतकों की पहचान वैभव पांडे (35), मनोज सिंह (45), अमित तिवारी (40), अनुज पांडे (40) और महेंद्र सिंह (38) के रूप में हुई है। वही घायल ड्राइवर की पहचान आशीष कुमार में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।