
बाड़मेर ज़िला मुख्यालय मे महिलाओं की सुरक्षा के लिए सक्रिय बाड़मेर पुलिस की कालिका पेट्रोलिंग टीम (Kalika Patrolling Team) का असर एक बार फिर देखने को मिला शनिवार (17 मई, 2025) को ऑफिसर कॉलोनी इलाके में दो युवक सरकारी क्वार्टर की दीवार पर बैठकर राह चलती लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसते पाए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर कलिका टीम सक्रिय हुई और शहर के ऑफिसर कॉलोनी पहुंची जहां दो लड़के आते जाते लड़कियों पर गलत कमेंट करते दिखे।
टीम ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को दस्तयाब किया और कोतवाली थाने ले गई। कलिका पेट्रोलिंग टीम के अनुसार कोचिंग संस्थानों के आस पास दो लड़के आती जाती छात्राओं पर अशोभनीय व्यवहार करते हैं आज जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर उन लड़कों को पकड़ा ओर कंट्रोल रूम सूचना दी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल