
राजसमंद (Rajsamand) के आमेट ब्लॉक चिकित्सा विभाग के अंतर्गत खाखरमाला ग्राम पंचायत के टीकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम नर्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीजों से दवाईयां व इलाज के नाम से पैसा लेने का आरोप लगा कर शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सरीन वर्मा को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में ग़ांव केशु लाल, नरेश शर्मा, भरत कुमार, लक्ष्मण लाल, पुष्कर, देवी लाल, कुशाल, रोशन लाल, राधेश्याम, रोशन लाल, केसूलाल, मांगीलाल, मनोहर लाल, विनोद कुमार,जमनालाल आदि ने बताया की टीकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हॉस्पिटल के टाइम पर भी कभी भी अस्पताल में नहीं मिलती है। ज्यादातर दिनों में अस्पताल बंद ही मिलता है। जबकी नर्स का निवास स्थान भी स्वास्थ्य केंद्र में ही है। टीकर गांव का कोई गरीब परिवार का इलाज के लिए अस्पताल जाता है तो उनसे सरकारी ने जो दवाई निःशुल्क वितरण करने हेतु दी हुई है। इन निःशुल्क शुल्क दवाइयां के 3 सौ रुपये फीस के रूप में लेती है। फीस के बारे में पूछने पर अभद्रता करतीहै।
विगत 15 सालो से एक ही जगह पर नोकरी कर रही है। सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स स्थानांतरण कीया जावे। ऐसा नही करने पर ग्रामीणों ने नर्स व प्रशासन के खिलाफ में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मांग नही मानने पर टीकर। से जाने वाली आमेट देवगढ़ वाली मुख्य रोड को जाम किया जाएगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत