
भीलवाडा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagde) का 2 दिवसीय दौरा तय हो गया है। वे 1 और 2 जून, 2025 को भीलवाड़ा में रहेंगे, जिसके तहत वे 1 जून को श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा रामेश्वरम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 2 जून को जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारीयों की बैठक लेंगे। राज्यपाल बागड़े के दौरे को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। खासतौर पर माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर समाजजनों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम समाज की एकजुटता और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
राज भवन की ओर से जारी राज्यपाल के दो दिवसीय भीलवाडा कार्यक्रम के अनुसार वह 1 जून को दोपहर 3.15 बजे ब्यावर से रवाना होकर सायं 6.15 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहाँ कुछ देर विश्राम करने के बाद 8.30 बजे हरनी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, सेवा और संस्कृति के क्षेत्र में माहेश्वरी समाज के योगदान पर केंद्रित रहेगा। इसके बाद रात्रि 9.45 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंचकर रात्री विश्राम वही करेंगे।
2 जून को प्रातः 9.25 बजे राज्यपाल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहाँ वे जिला स्तर के अधिकारीयों की बैठक लेंगे। इसके बाद वे सीधे वही से 11.05 बजे हैलीपेड के लिए रवाना होंगे और वहां से 11.15 बजे हेलिकोप्टर से बीकानेर जाएँगे। जिला कलेक्टर ने शनिवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्यपाल बागड़े के दौरे हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के आदेश दिए।
उन्होंने सोमवार को राज्यपाल बागड़े की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक के संबंध में सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राज्यपाल बागड़े के दौरे के दौरान पुलिस विभाग को सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा विभाग को मेडिकल संबंधित व्यवस्था करने के साथ ही अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल