देसूरी पाली। उपखण्ड मुख्यालय देसूरी के राजकीय चिकित्सालय में भीषण गर्मी व लू तापघात 45 डिग्री पार तापमान से कई मरीज अस्पताल की ओर रुख कर रहे है। ऐसे में उनके आपातकाल स्थिति में उपचार को लेकर अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है।
भीषण गर्मी व लू तापघात से मरीजो को बचाने अस्पताल में जगह एयर कूलर, एसी, शीतल जल , दवाइया, छायादार टेंट आदि की भरपूर व्यवस्था की गई है। लू तापघात से मरीजो को बचाने देसूरी अस्पताल प्रशासन चौबीस घण्टे तट पर है। देसूरी अस्पताल के समस्त चिकित्सक व कार्मिक चौबीस घण्टे बेहत्तर सेवाए दे रहे है। बता दे इस अस्पताल से नजदीकी साठ से ज्यादा गावो के मरीज उपचार कराने यहां आते है।
रिपोर्ट: दिलदार भाटी, देसूरी पाली