
Barmer। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के TB मुक्त भारत अभियान को देश भर से समर्थन मिल रहा हैं। इसके तहत बाड़मेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बुधवार (11 जून, 2025) को निक्षय मित्रों के जरिए क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित किए गए। जिला मुख्यालय बाड़मेर कलेक्टर कार्यालय के बहार जिला कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षय रोगियों के घर पहुंचकर पौष्टिक आहार किट वितरित किए। जिला कलेक्टर के प्रयासों की बदौलत बाड़मेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निक्षय मित्र बनते हुए क्षय रोगियों को गोद लिया है। बाड़मेर जिले में क्षय रोगियों को प्रत्येक माह क्षय रोग से लड़ने के लिए पौष्टिक आहार मिल सके। इसके लिए जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों, कार्मिकों एवं अन्य गणमान्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा क्षय रोगियों को चिकित्सा विभाग के जरिए चिकित्सा सुविधा, समय-समय पर जांच एवं विशेषज्ञों के जरिए परामर्श मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल