
Bhilwara। जिले के प्रमुख शिवधाम तिलस्वां महादेव में सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला परवान पर है। हज़ारों श्रद्धालु तिलस्वां महादेव मंदिर पहुँचे। यहाँ बने विशाल पवित्र कुंड में स्नान कर भगवान तिलस्वॉ नाथ के दर्शन किए। सलावटिया, बिजौलिया, डाबी व सिंगोली मध्यप्रदेश से हज़ारों लोग पैदल यात्रा कर पहुँचे रहे हैं। मुख्य मंदिर सहित मंदिर परिसर को फूलों, गुब्बारों व लाइटिंग से आकर्षक सजाया गया है। श्रद्धालु भगवान शिव को बिल्वपत्र, भांग, फल-फूल और पंचामृत अर्पित कर रहे हैं।
बिजौलियां उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, थानाप्रभारी लोकपाल सिंह राठौड़, तहसीलदार ललित डिडवनिया, विकास अधिकारी अशेष शर्मा, तिलस्वॉ महादेव मंदिर मंहत पूर्णा शंकर पाराशर, मुख्य पुजारी नरेश पाराशर, पूर्व जिला प्रमुख एवं मंदिर ट्रस्ट संरक्षक कन्हैया लाल धाकड, सरपंच कैलाश रेगर, तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश अहीर, सचिव मांगीलाल धाकड़, गिरदावर संजय पाराशर, सचिव छुटन शर्मा, पटवारी दीपक धाकड़, पूर्व उपखण्ड अधिकारी गजाननं जांगिड, बिजोलियाँ उप प्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, पूर्व प्रधान नारायण धाकड़, भवानी राम अहीर, कुशल शर्मा, लादू अहीर सहित कई गनमान्य नागरिक व श्रृद्वालु उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओ को अव्यवस्थाओं से रही परेशानी
प्रमुख शिवधाम तिलस्वां महादेव मे आयोजित सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालुओ को अव्यवस्थाओं से परेशानी का सामना करना पडा। सुत्रो के अनुसार मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की कमी है। पवित्र कुंड के पास महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम नहीं हैं। सफाई व्यवस्था में भी सुधार की आवश्यकता है। पीने के पानी की टोंटियां खराब हैं। खोया-पाया केंद्र की भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे श्रद्धालु परेशान दिखाई दिए।
भक्तिमय माहौल के बीच हो रहे भजन-कीर्तन
मंदिर परिसर में जगह-जगह भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चल रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। हर-हर महादेव…, जय भोले नाथ…, बम-बम भोले…, ऊं नमः शिवाय के जयघोष से शिवालय गूंजा रहा है। मेले में भक्तों के मनोरंजन के लिए डोलर, चक्री और डिस्को झूले लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रृद्वालु डोलर, चकरी, डीस्को झूला, बड़े झूले का आनंद ले रहे हैं।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल