
Pali। शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने की सूचना के बाद उपभोक्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार (25 जून, 2025) को पाली में बिजली विभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हुए इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम उपभोक्ताओं के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं।
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ बताते हुए प्रदेश सरकार की आलोचना की। प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक ओर सरकार बिजली बिलों में राहत देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है।
धरना स्थल पर महावीर सिंह सुकरलाई, भंवर राव, प्रकाश सांखला, दिनेश दवे, मोनू मेघवाल और रामचंद्र बुनकर सहित कई वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फिलहाल पाली शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की कोई योजना नहीं है। केवल खराब मीटरों को ही बदला जा रहा है, वह भी पारंपरिक मीटरों से।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवराज बोराणा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने यह आश्वासन दिया कि उपभोक्ता यदि स्मार्ट मीटर नहीं चाहते हैं, तो उनकी इच्छा का सम्मान किया जाएगा और खराब मीटरों के स्थान पर सामान्य मीटर ही लगाए जाएंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता, पार्षद, मंडल अध्यक्षों के साथ सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई और स्मार्ट मीटरों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी