2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान विवाद व मारपीट को लेकर दर्ज मामला को लेकर सोमवार (6 मई, 2024) को बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना से मुलाकात की। नेताओं ने मुलाकात कर पुलिस में दर्ज मामलों को दोनों पक्षों के साथ आपसी समझाइस कर निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान बाड़मेर कांग्रेस के शहर व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विवाद व मारपीट की घटनाओं में दर्ज मामलों में पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर एक तरफा कार्यवाही की जा रही है। जो गलत है। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक इस मामले में हस्तक्षेप कर चुनाव के दौरान मारपीट व छुटपुट घटनाओं को लेकर दर्ज मामलों में दोनों ही पक्षों के साथ समझाईस इस कर आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए राजीनामा करवा कर निस्तारण करने की मांग की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने युवाओं व आमजन से भी चुनावों की बातों को भूल कर थार की अपणायत को बरकरार रखते हुए भाईचारे के साथ रहने की अपील की।