
बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार (23 मई, 2025) को श्रवणी देवी पत्नी किशनाराम निवासी उण्डखा नाम के मरीज को आपातकाल में रक्त की सख्त जरूरत थी। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल (Aduram Meghwal) के PSO जसाराम को सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई एवं तुरन्त राजकीय चिकित्सालय पहुँच रक्तदान किया। जसाराम ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में उन्होंने तीसरी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर उपस्थित चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल व राजकीय चिकित्सालय पीएमओ डॉ बी एल मंसुरिया ने जसाराम का हौसला अफजाई किया और बताया कि आज के समय मे युवा वर्ग का रक्तदान के प्रति जो जागरूकता आई है यह काबिल ए तारीफ है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल