
बाड़मेर जिले के चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल (Aduram Meghwal) ने रविवार (11 मई, 2025) को एक दर्जन गांवों एवं ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की एवं वहां पर उपस्थित लोगों की जन समस्याएं भी सुनी। विधायक आदूराम मेघवाल ने नेहरो की नाडी में पदमोणी जाणियों के यहां पर भाजपा कार्यकर्ता करनाराम जाणी के भतीजे की शादी कार्यक्रम, धनाऊ में अशोक मेघवाल के यहां सामाजिक कार्यक्रम, देवाणियों का तला (कापराउ) में हरूराम सेंवर के पुत्र जोगाराम की शादी कार्यक्रम, गुजरों का तला में नगाराम गुजर के पुत्र की शादी कार्यक्रम, तारातरा मठ में मगाराम गोदारा के पुत्र-पुत्रियों के मुकलावा कार्यक्रम, चौहटन में भाजपा मंडल महामंत्री मांगीलाल बोथरा एवं स्वरूप सिंह राठौड़ के सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की।
चौहटन विधायक मेघवाल ने देवाणियों का तला में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग बॉर्डर के पास बैठे हैं भारत-पाक युद्ध जैसी स्थिति को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा जारी गाइडलाइन एवं निर्देशों की पूरी तरह से पालन करें। आप अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे। रात्रि समय में ब्लैक आउट का पालन करें। मैं भी आपकी सार संभाल लेने के लिए हर समय आपके बीच आने का प्रयास करूंगा। कोई विकट परिस्थिति हो तो आप मेरे को एवं जिला प्रशासन को टेलीफोन पर सूचित करें।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल