
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी (Justice GR Moolchandani) बुधवार (11 जून, 2025) को सोजत उपकारागृह पहुंचे। पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया, और जेल अधीक्षक कमला चौहान ने उनका स्वागत किया। जस्टिस मूलचंदानी ने उपकारागृह का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जेल अधीक्षक कमला चौहान ने उन्हें जेल में पानी की आपूर्ति की समस्या के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सात दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जाती है, जो अपर्याप्त है। जस्टिस मूलचंदानी ने तुरंत सोजत उपखंड अधिकारी मासिगांराम को इस समस्या के बारे में सूचित किया। उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आदेश देकर पानी की आपूर्ति की समस्या का समाधान मौके पर ही किया। निरीक्षण के दौरान सोजत उपखंड अधिकारी मासिगांराम, पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत, और सीआई देवीदान बारहठ भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार