
Bhinmal। दृष्टिबाधित सेवा समिति भीनमाल, यूथ फॉर नेशन संस्था भीनमाल और मां वांकल मालाणी जन कल्याण व शिक्षण संस्थान चौहटन बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
शिक्षा और खेल
-प्रतियोगिता में 15 जिलों से आए 150 दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
-क्रिकेट प्रतियोगिता में अजमेर की टीम विजेता रही, जबकि जोधपुर की टीम उपविजेता बनी।
-रस्साकसी में महादेव युवा क्लब ने विजेता का खिताब जीता और श्री राम युवा क्लब उपविजेता रहा।
कार्यक्रम के अतिथि
पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के जोश और जुनून की प्रशंसा की और कहा कि हर प्रतिभागी विजेता है। आरएसएस के सह जिला कार्यवाह राजेश सेन ने बताया कि भीनमाल का सौभाग्य है कि मफतलाल एवं उनकी पूरी टीम द्वारा दृष्टिबाधितों के लिए बहुत ही शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
रात्रि में क्षेमंकरी माताजी के प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें नेत्रहीन कलाकारों ने भजन और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
पुरस्कार और सम्मान
विजेता खिलाड़ियों को बैग, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि भेंट की गई।
उपस्थित गणमान्य नागरिक
कार्यक्रम में डॉ गणपत चौधरी बीसीएमओ रानीवाड़ा, उर्मिला खंडेलवाल प्रधानाचार्य, पृथ्वीराज फुलवरिया, किशोर सांखला, पारस पुरोहित, बुद्धिप्रकाश पुरोहित और कई अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव