
पाली। ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर (Hiralal Nagar) बुधवार को पाली दौरे पर पहुंचे। सर्किट हाउस में स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बिजली विभाग में हो रहे हादसों और सरकारी योजनाओं को लेकर अहम बयान दिए।
हादसों की जड़ लापरवाही और सुरक्षा की अनदेखी
उन्होंने कहा कि बिजली खंभों पर काम करते समय लाइनमैन के साथ होने वाले हादसे ज्यादातर हल्की और शटडाउन प्रक्रिया में लापरवाही के कारण होते हैं। कई बार विभागीय कर्मी ऑफिस में बैठकर बिना सूचना के बिजली चालू कर देते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं। साथ ही, लाइनमैन द्वारा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने से भी जानलेवा घटनाएं सामने आती हैं।
हादसे में जान गंवाने वाले को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा
ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले डिस्कॉम कर्मियों के लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपये के मुआवजे का प्रावधान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि संविदा कर्मियों को भी समुचित मुआवजा दिलाने की दिशा में काम जारी है। “मुआवजा किसी की जान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन हम हादसे कम करने की दिशा में ठोस योजना पर काम कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
डिस्कॉम में जेईएन की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में
राज्यमंत्री नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 4 लाख नौकरियों की घोषणा के तहत डिस्कॉम में जूनियर इंजीनियर (JEN) की भर्ती की जा चुकी है। नियुक्ति आदेश इसी महीने जारी होने की संभावना है।
रूफटॉप सोलर लगाने वालों को 150 यूनिट फ्री बिजली
ऊर्जा बचत की दिशा में बोलते हुए नागर ने कहा कि सरकार का फोकस अब रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, “जिसकी छत पर सोलर पैनल लगा होगा, उसे 150 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना है।”
नेताओं-अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ स्वागत
मंत्री के स्वागत के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, विधायक शोभा चौहान, नरेश ओझा, पुखराज पटेल, भंवर चौधरी, अभिषेक दुग्गड, अरिहंत कोठारी, राहुल मेवाड़ा, सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी