
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने एक से बड़ी एक से बड़ी एक हिट फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दे चुकी है। वही आपको जानकर हैरानी होगी बॉक्स ऑफिस क्वीन अमीषा पटेल 50 साल की उम्र में भी कुंवारी है। दरअसल, एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर पूछा गया तब क्या आया जवाब एक्ट्रेस का चलिए जानतें हैं।
क्या है शादी ना करने की वजह
एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में फिल्म “कहो ना प्यार है” से डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ एक्टर ऋतिक रोशन नजर आए थे। अपने हिंदी सिनेमा के करियर में एक्ट्रेस ने कई बड़ी फ़िल्में की है लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ – साथ एक्ट्रेस हमेशा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी रहती है। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने शादी ना करने की वजह बताई थी – एक्ट्रेस ने बताया था कि, उनकी लाइफ में उन्हें जैसा शख्स चाहिए था वैसा उन्हें कोई मिला ही नहीं। फिल्मीं करियर और अपने काम के साथ मुझे कोई समझकर ले ऐसा मुझे कोई नहीं लगा। शादी एक बहुत बड़ी कमिटमेंट होती है। मैं अपनी लाइफ में इतनी बिजी रहती हूँ जिसकी वजह से मुझे ये सबका टाइम ही नहीं मिला।
इस डायरेक्टर को डेट कर चुकी है एक्ट्रेस
आपको बता दें, एक्ट्रेस अमीषा पटेल का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ भी जुड़ा था। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को करीब पांच साल तक डेट किया था। लेकिन किसी कारण उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खड़ा नहीं उतरा। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि, विक्रम भट्ट को डेट करना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी भूल थी। इसके अलावा अमीषा पटेल का नाम बिजनेसमैन कनव पुरी, कुणाल गूमर, निर्वाण पटेल के साथ जुड़ा था। एक बार एक्ट्रेस अमीषा का नाम रणबीर कपूर से भी जुड़ा था। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इसे खारिज कर दिया था।