नीट यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार (20 जुलाई, 2024) को दोबारा नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सिटी और सेंटर वाइज जारी कर दिया है। बता दे कि एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया है।
वही, सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे। नीट विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है। 18 जुलाई को मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को कैंडिडेट्स की पहचान छिपाने का आदेश दिया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 2,40,6079 कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2,33,3297 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। इसके बाद एनटीए से जारी परीक्षा रिजल्ट में 1,31,6268 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था। बाद में, नीट यूजी परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया। फिर पूरे देश में हंगामा मचा। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और रिजल्ट को दोबारा घोषित करने की याचिकाएं डाली गई थी।