जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में आमजन की समस्याओं के निरकारण के लिए की गई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत माह के द्वितीय गुरुवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उपखण्ड अधिकारियों ने लोगों की परिवेदनाए सुनी एवं उनके द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रार्थना-पत्रों को प्राप्त कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को इसके निराकरण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने उपखण्ड मुख्यालय फतेहगढ़ में आयोजित हुई जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याए सुनी एवं उनसे क्षेत्र की पानी-बिजली व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने विशेष रुप से पानी व बिजली के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में सुचारु एवं पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत सप्लाई करें। वहीं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि समस्याओं के संबंध में जो प्रार्थना-पत्र दिए है, उनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज किए जाकर संबंधित विभागों को प्रेषित किए जाएगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन की सेवाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में लोगों द्वारा समस्याएं बताई गई हैं उसका समाधान उनके स्तर से होने योग्य हो तो शीघ्र ही समस्या का निराकरण लोगों को राहत पहुंचाएॅं। जनसुनवाई के दौरान प्रधान पंचायत समिति जनकसिंह, विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़ के साथ ही विभागीय अधिकारी व विभिन्न गांवों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान दूदाराम लखमणा ने कल्लाराम की ढांणी एवं अन्य आस-पास की ढांणियों को जल जीवन मिशन के तहत पाईपलाईन से जोड़ा गया था लेकिन पानी सप्लाई नहीं हो रही है, के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि वे मौके की जांच कर पानी सप्लाई सुचारु करावें।
इसी प्रकार सादक की ढांणी लोगों ने एन.एच.से सड़क मार्ग को जुड़वाने, खंगाराराम ने मूलाना के सिवायचक के खसरा नम्बर 223 व 225 से अतिक्रमण हटाने, मोहम्मदखांॅ रिवड़ी ने रिवड़ी से निहालखां की ढांणी जाने वाली ग्रेवल सड़क की पैमाईश कर कटान करवाने, लूणाराम भिंयासर ने वंचित ढांणियों को जल जीवन मिशन के तहत जुड़वाने, चैनाराम साजित ने रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने, उगमकंवर रामा ने पुस्तैनी बाड़े पर जबरन किए गये अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए।
उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार ने पंचायत समिति फतेहगढ़ में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों की एक-एक करके परिवेदनाए सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से समस्या की वस्तुस्थिति की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि वे इनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करावें।