जैसलमेर। सोमवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कार्यवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों से सांभर मशाला चिकन मशाला, फिश करी मशाला, सब्ज़ी मशाला, मिर्च पाउडर सहित 5 खाद्य पदार्थों का खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अंतर्गत सैंपल लिया गया।
जिसकी प्रयोगशाला द्वारा जाँच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि मिलावटखॊरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने एवं आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु भविष्य में इस तरीके की कार्यवाई जारी रखी जाएगी।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर