
Barmer। समाज में बेटा-बेटी की समानता का संदेश देने और बेटियों में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से “मेरी बेटी, मेरा मान – बिटिया वर्क अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत माता-पिता अपनी बेटियों को कार्यस्थल पर लाकर अपने कामकाज से परिचित कराते हैं, जिससे वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिका के लिए प्रेरित होती हैं।
महिला कांस्टेबल अनीता चौधरी बेल्ट नंबर 33, पदस्थापन – CCTN SDTC, बाड़मेर, ने इस अभियान के तहत अपनी बेटी भानु को कार्यालय में लाकर उसे साक्षी आत्मरक्षा, गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूकता, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, ट्रैफिक रूल्स की समझ, राजकोप सिटीजन ऐप और Women Need Help सेवाओं की जानकारी दी।
भानु जब पहली बार कार्यालय पहुंची तो उसके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। मां अनीता चौधरी ने उसे अपनी कुर्सी पर बैठाकर कंप्यूटर चलाना सिखाया और कार्य प्रणाली से अवगत कराया। महिला कांस्टेबल अनीता चौधरी ने संदेश दिया कि माता-पिता को अपनी बेटियों को कार्यस्थल पर लाना चाहिए, उन्हें कुर्सी पर बैठाकर यह सिखाना चाहिए कि वहां क्या काम होता है। इससे बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में बेहतर नेतृत्व कर सकेंगी।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल