
राजसमंद (Rajsamand) बी.एन. गर्ल्स कॉलेज (BN College) में “विकसित भारत 2047” विषय पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन श्रीजी हुजूर महाराणा भूपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजसमंद महिमा कुमारी मेवाड़, उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक अध्यक्ष विद्या प्रचारिणी सभा उदयपुर ने की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ मंत्री, विद्या प्रचारिणी सभा, उदयपुर, मोहब्बत सिंह राठौड़ प्रबंध निदेशक, भूपाल नोबल्स संस्थान उदयपुर अरविंद सिंह राठौड़ प्रधान, राजसमंद, कुलदीप सिंह चुंडावत अध्यक्ष, बीएनपीजी गर्ल्स कॉलेज राजसमंद एडवोकेट देवेंद्र सिंह राठौड़, दिग्विजय सिंह भाटी, हरदयाल सिंह जी चौहान, प्रहलाद सिंह राठौड़ हिम्मत कुमावत शामिल रहे। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्या प्रो. अपर्णा शर्मा एवं उपाचार्य डॉ. इंद्र सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सांसद महिमा कुमारी ने फीता काटकर कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा जब युवा पीढ़ी शिक्षा और संस्कार के साथ आगे बढ़े।” मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिताओं को छात्राओं की प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि “भविष्य की दिशा तय करने में छात्राओं की भूमिका निर्णायक होगी और ऐसे आयोजन उनके व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।” कार्यक्रम का समापन बीएनपीजी गर्ल्स कॉलेज अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में स्नेहा सोनी ने प्रथम, प्राची सुथार ने द्वितीय एवं सोनू कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देव कुंवर चुंडावत एवं चेरी हिंगड़ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कोमल पुर्बिया प्रथम, खुशी प्रजापत द्वितीय एवं पूनम सुथार तृतीय रही। वहीं दिव्यांशी रेगर, खुशी सालवी एवं माया गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सम्पत लाल रेगर एवं श्वेता गग्गर ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
