
राजसमंद (Rajsamand) के जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा (Balmukund Asawa) के निर्देशन में रेलमगरा उपखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रविवार को अवैध रूप से चल रही कोयले भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए करीब 184 भट्टियों को नष्ट किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी अतिरिक्त चार्ज बृजेश गुप्ता, तहसीलदार आकांक्षा दुबे आरएएस, कुंवारिया थानाधिकारी, आर आई, पटवारी आदि मौजूद रहे। पिछले कई दिनों से शिकायते आ रही थी कि विभिन्न रिहायशी इलाकों के आसपास अवैध रूप से विभिन्न जगहो से पेड़ों को काट कर पंचायत क्षेत्र के आस पास कोयला बनाया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए उपखंड क्षेत्र की रेलमगरा ग्राम पंचायत में 29, कुरज ग्राम पंचायत के कानाखेड़ा में 57, जुणदा क्षेत्र में 98 अवैध कोयला भट्ठियां जेसीबी मशीन से हटाई गईं। भट्टियों मे कंटीले बबूल सहित अन्य पेड़ों की लकड़ियां जलाकर कोयला तैयार किया जा रहा था। गोरतलब है कि ये भट्टियां कुछ जगहों पर खातेदारी भूमि पर चल रही थी, जिन पर भूमि के खातेदार को भविष्य मे कोयले की भट्टियां नही चलाने पर पाबंद किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत