प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 मार्च, 2024) को ओडिशा के जाजपुर में 19 हजार 600 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ”आज यहां 20 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। पेट्रोलियम, प्राकर्तिक गैस और परमाणु ऊर्जा से जुड़ी योजनाएं हो, सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी योजनाएं हो, इन विकास कार्यों से यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।”
आज यहां 20 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
पेट्रोलियम, प्राकर्तिक गैस और परमाणु ऊर्जा से जुड़ी योजनाएं हो, सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी योजनाएं हो, इन विकास कार्यों से यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
-… pic.twitter.com/shb5618OTN
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ”आज देश में ऐसी सरकार है जो वर्तमान की चिंता भी कर रही है और विकसित भारत का संकल्प लेकर भविष्य के लिए भी काम कर रही है।”
आज देश में ऐसी सरकार है जो वर्तमान की चिंता भी कर रही है और विकसित भारत का संकल्प लेकर भविष्य के लिए भी काम कर रही है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/YHg12whF9P
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ”आज का ये आयोजन इस बात की भी पहचान है कि बीते वर्षों में हमारे देश में वर्क कल्चर कितनी तेजी से बदला है। पहले की सरकारों की दिलचस्पी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में नहीं होती थी, जबकि हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास भी करती है।”
आज का ये आयोजन इस बात की भी पहचान है कि बीते वर्षों में हमारे देश में वर्क कल्चर कितनी तेजी से बदला है।
पहले की सरकारों की दिलचस्पी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में नहीं होती थी, जबकि हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास भी करती है।
– पीएम… pic.twitter.com/KOa6lx35Bu
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ओडिशा के संसाधन, राज्य की औद्योगिक ताकत और बढ़ाएं इसके लिए केंद्र सरकार यहां आधुनिक कनेक्टिविटी पर भी बल दे रही है। पिछले 10 वर्षों में इस दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है। पीएम ने कहा कि आज भगवान जगनाथ और मां बिरजा के आशीर्वाद से जाजपुर और ओडिशा में विकास की एक नई धारा शुरू हुई है।
ओडिशा के संसाधन, राज्य की औद्योगिक ताकत और बढ़ाएं इसके लिए केंद्र सरकार यहां आधुनिक कनेक्टिविटी पर भी बल दे रही है।
पिछले 10 वर्षों में इस दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/wZ5hgVf1nP
— BJP (@BJP4India) March 5, 2024
पीएम मोदी ने कहा, आज बीजू बाबू जी (पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक) की जन्म जयंती भी है। ओडिशा और देश के विकास में बीजू बाबू का योगदान अतुलनीय रहा है। मैं सभी देशवासियों की ओर से आदरणीय बीजू बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।