विरार। वसई-विरार मनपा आयुक्त के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त के मार्गदर्शन में उपायुक्त अजित मुठे (अतिक्रमण विभाग) की उपस्थिति में बेदखली की कार्रवाई की गई वार्ड समिति ‘जी’ वॉलिव के तहत अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई 26 जून को की गई।
वार्ड समिति ‘जी’ वलिव के तहत, राजावली वाघरालपाड़ा क्षेत्र में लगभग 3000 वर्ग फुट ईंट निर्माण के 10 कमरों को बेदखल कर दिया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान माननीय उपायुक्त अजीत मुठे (अतिक्रमण प्रभाग), वार्ड समिति ‘जी’ की उपायुक्त श्रीमती मनाली शिंदे, कनिष्ठ अभियंता अरुण सिंह और तुषार माली, सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त अभियान में कुल 3000 वर्गफुट अनाधिकृत निर्माण को हटाया गया।