
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच बलोच नेताओं द्वारा बलोचिस्तान की स्वतंत्रता की घोषणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर “Republic of Balochistan announced” हैशटैग ट्रेंड करने लगा जब बलोच कार्यकर्ता और लेखक मीर यार बलोच ने पाकिस्तान से बलोचिस्तान की स्वतंत्रता की घोषणा की।
मीर यार बलोच ने अपने कई पोस्ट्स में यह दावा किया कि बलोच स्वतंत्रता सेनानियों ने डेरा बुगती स्थित पाकिस्तान के गैस क्षेत्रों पर हमला किया है। यह इलाका 100 से अधिक गैस कुओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने लिखा, “हमने अपनी आज़ादी की घोषणा कर दी है। अब भारत सरकार को दिल्ली में बलोचिस्तान का दूतावास खोलने की अनुमति देनी चाहिए।”
यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब भारत ने हाल ही में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-के-नियंत्रण वाले कश्मीर (POK) में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
बलोच कार्यकर्ता ने संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की है कि वह बलोचिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता दे और वहां शांति सेना (Peacekeeping Forces) तैनात करे। उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सभी सदस्य देशों की बैठक बुलाकर लोकतांत्रिक बलोच गणराज्य को मान्यता दे। साथ ही मुद्रा और पासपोर्ट मुद्रण के लिए आवश्यक फंड जारी किए जाएं।”
हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस घोषणा पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन क्षेत्रीय विश्लेषकों का मानना है कि इस घटनाक्रम से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में और तनाव उत्पन्न हो सकता है।