पुणे, (ईएमएस)। 24 साल के युवक ने फिल्म अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी के घर में घुसकर उनके पिता मनोहर कुलकर्णी पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें वो घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और अब इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है. घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पिंपरी चिंचवाड में अभिनेत्री के घर में सुबह साढ़े 7 बजे पाइप से चढ़कर घर में प्रवेश किया. घर के नौकर ने आरोपी को घर में प्रवेश करते देखा. जब मनोहर कुलकर्णी ने शख्स को रोकना चाहा तो उसने चाकू निकाला और उनके हाथ पर हमला कर दिया. फिर वो शख्स वहां से भागा, लेकिन पड़ोसियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. उन लोगों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. निगडी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार फिलहाल आरोपी के घर में प्रवेश करने के उद्देश्य की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि शख्स सोनाली कुलकर्णी का कोई फैन है जो उनसे मिलना चाहता था. मगर परिवार का कहना है कि शख्स चोरी के उद्देश्य से घर में प्रवेश कर रहा था.
Leave a comment