इस साल पद्मावत के बाद सलमान खान की रेस 3 साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी
जा रही है। रिलीज से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। रिपोट्र्स के
मुताबिक 160 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी फिल्म के लिए एक्टर्स को
कितनी फीस मिली है इसको लेकर तमाम चर्चाएं हैं। फैन्स अपने चहेते स्टार्स
की फीस जानने के लिए उत्सुक हैं। यही वजह है सलमान से लेकर बॉबी देओल तक
पूरी स्टार कास्ट को रेस 3 के लिए मिली फीस को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म
हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर निर्माताओं की ओर से इस बारे में कुछ नहीं
कहा गया है, लेकिन लोग फिल्म में काम करने वाले अभिनेताओं की फीस को लेकर
कयास लगा रहे हैं.
आइए जानते हैं रेस 3 की स्टारकास्ट की फीस को
लेकर किस तरह की अफवाहें हैं...सलमान से बॉबी तक, रेस 3 में किसको मिली है
कितने करोड़ की फीस स्वाभाविक तौर पर रेस 3 में सलमान को सबसे ज्यादा
मेहनताना दिया जाएगा। हालांकि रकम किस तरह और कितनी है इसका खुलासा नहीं
हुआ है। कुछ रिपोट्र्स के मुताबिक सलमान अपने मेहनताने के तौर पर रेस 3 का
प्रॉफिट शेयर कर रहे हैं। उन्हें फिल्म के बजट का 35 प्रतिशत अमांउट मिलने
की चर्चा है सलमान से बॉबी तक, रेस 3 में किसको मिली है कितने करोड़ की
फीस? सलमान के बाद रेस 3 की इस तीसरी कड़ी में कोई बड़ा स्टार नेम मौजूद है
तो वो हैं अनिल कपूर। चर्चा है कि इस फिल्म में अनिल कपूर को करीब 9 करोड़
रुपये फीस के तौर पर अदा किए गए हैं। एक इंटरव्यू में हालांकि सलमान ने
फीस का खुलासा तो नहीं किया पर उन्होंने यह जरूर कहा था कि अनिल कपूर ही
बॉलीवुड में अमिताभ की जगह ले सकते हैं।
Leave a comment