विश्व कप के अंतिम चरण में खतरनाक होंगे कुलदीप, चहल : हसी
जागरूक टाइम्स
463
Jun 28, 2019
मुंबई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि टीम इंडिया के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल विश्व कप के अंतिम चरण में काफी खतरनाक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम चरण तक इंग्लैंड की पिचें सूखी होंगी, जिससे भारतीय टीम को लाभ होगा। चहल ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जबकि चाइनामैन कुलदीप को अब तक केवल तीन विकेट ही मिले हैं हालांकि हसी ने कहा कि टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव होगा। हसी ने कहा, 'भारतीय टीम को देखूं तो उनकी टीम काफी संतुलित है।
उनके हर विभाग में संतुलन है और टूर्नामेंट के अंत की ओर पिचें और सूखी होती जाएंगी, जिन्हें ज्यादा इस्तेमाल कर लिया होगा और ऐसे में स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाएगी।' हसी ने कहा, 'और यही भारतीय टीम को कई अन्य टीमों पर बढ़त मिल जाएगी। उनके पास कुलदीप और चहल के रूप में दो बेहतरीन कलाई के स्पिनर हैं, यह दोनो ही भारतीय टीम के लिए मैच विजेता साबित होंगे। भारतीय टीम इस समय काफी बेहतर कर रही है और उम्मीद है कि सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचेंगी।'
Leave a comment