तिरुवनंतपुरम (ईएमएस)। फुटबॉल के प्रति केरल के एक खिलाड़ी की दिवानगी देखकर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी हैरान रह गये। उन्होंने ट्वीट किया कि खेल के प्रति ऐसी दीवानगी रखने वाले खिलाड़ी से वह मिलना चाहते हैं। दरअसल, केरल के रहने वाले रिदवन फुटबॉल के खिलाड़ी हैं। उन्हें अपनी शादी की रात एक मुश्किल समय से गुजरना पड़ा जब उनको यह तय करना था कि वह शादी समारोह को जारी रखेंगे या अपनी टीम के लिए खेलने जाएंगे।
रिदवन ने दूसरा विकल्प चुना और अपनी होने वाली बीवी से कुछ देर का समय मांग खेलने के लिए निकल पड़े। शादी छोड़कर खेलने जाने के उनके फैसले ने उनकी होने वाली बीवी को भी हैरान कर दिया। रिदवन केरल में चर्चित 7 एस लीग का मैच खेलने गए थे और इसमें उनकी टीम की बाद में जीत भी हुई। फुटबॉल का यह लीग केरल में काफी प्रचलित है। इसमें सिर्फ सात प्लेयर एक टीम में खेलते हैं जबकि फुटबॉल के सामान्य खेल में 11 खिलाड़ी खेलते हैं।
Leave a comment