उदयपुर (ईएमएस)। राजस्थान के उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में मनवाखेड़ा स्कूल के पास स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सीवरेज का काम चल रहा है और दो श्रमिक कार्य के लिए सीवरेज लाइन में उतरे थे और अचानक दोनों मजदूर मिट्टी धंस जाने से अंदर फंस गए। इस दौरान पुलिस ने बताया कि कोई हलचल नहीं होने पर दो अन्य मजदूर उनके बचाव में सीवरेज लाइन में उतरे लेकिन वे भी अंदर फंस गए। प्रशासन और आपदा प्रबंधन सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग के दल ने राहत और बचाव कार्य के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई ने चारों मजदूरों की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया के मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा क्योंकि दम घुटने के कारण होने वाली मौतों की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता। बचाव दलों को उनके शरीर पर हेलमेट, बूट या मुखौटा जैसे कोई सुरक्षा साधन नहीं मिले। पुलिस ने मृतकों की पहचान सुपरवाइजर कान सिंह, कैलाश मीणा, जेसीबी चालक धर्मचंद मीणा और ट्रैक्टर चालक प्रहलात मीणा के रूप में की है।
Leave a comment