रोहिड़ा पुलिस ने मोटर साइकिल व चोरी के आरोपी को खेडब्रह्मा पुलिस को सौपा
रोहिड़ा । रोहिडा पुलिस ने गश्त के
दौरान गोपाला बेडा बस स्टैंड पर से खेदब्रह्मा हिम्मतनगर से चुराई एक
मोटरसाइकिल बरामद कर एक युवक को दस्तियाब किया। रोहिड़ा पुलिस ने मोटर साइकिल व मोटर साइकिल चोरी के आरोपी को खेडब्रह्मा पुलिस को सौपा।
थानाधिकारी हनुवंत सिंह ने बताया
कि जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही हिम्मत अभिलाष टाक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
मिलन कुमार जोहिया के निर्देशन में व उप अधीक्षक पिंडवाड़ा किशोर सिंह
चौहान के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर
गोपाला बेडा बस स्टैंड पर संदिग्ध मोटर साइकिल पाए जाने पर मोटरसाइकिल
रुकवाई व चालक युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पोपट लाल पुत्र
तेजाराम जाति गमेती निवासी जेड माण्डवा उदयपुर बताया गया ।
मोटरसाइकिल संदिग्ध होने पर
इंजन नंबर से सर्च किया। तो उक्त मोटरसाइकिल हमीदुल्ला खान पुत्र मुसावर
खान निवासी खाला मोहल्ला कोटड़ा जिला उदयपुर कि होना पाया। उक्त मोटर साइकिल
खेडब्रह्मा हिम्मत नगर से चोरी करना पाया। जिस पर रोहिडा पुलिस ने संबंधित खेडब्रह्मा पुलिस थाने से संपर्क किया जिससे उक्त मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण 13 जुलाई 2020 को खेडब्रह्मा पुलिस
थाने में दर्ज किया गया था जिससे आरोपी 13 जुलाई से वांछित था । जिससे
उक्त मोटरसाइकिल चोरी की हो ना पाया गया जिस पर उक्त मोटरसाइकिल सहित आरोपी
को दस्तियाब कर खेडब्रह्मा पुलिस को सौंप दिया गया है।
Leave a comment