माउंट
आबू के पेट्रोल पंप के समीप होटल रॉक रेजनसी के पीछे गोदाम में अलसुबह आग
लगी आग की लपटें जैसे-जैसे तेज होती गई आसपास लोगों में अफरा-तफरी का माहौल
हो गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई l देखते ही देखते आग
की लपटें और तेज होने लगी और आसपास धुए का गुब्बारा उठने लगा जिसकी सूचना
लोगों ने पालिका को दी जहां आपदा दल की टीम सहित फायर बिग्रेड मौके पर
पहुंची पालिका कार्मिकों ने आग बुझाने के प्रयास फायर ब्रिगेड की सहायता
से तेज किए और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l वही सूचना पर
पालिका अध्यक्ष जीतू राणा भी मौके पर मौजूद रहे और साथ-साथ पालिका के कई
पार्षद भी मौके पर ही इन सभी लोगों ने भी मोर्चा संभाले रखा l
Leave a comment