नागाणी। महेन्द्र सिंह परमार
नागाणी!
जमाने से चलती आ रही कई परम्परा रीति रिवाज आज भी लोग नही भूले ओर उन्हे
बडे उत्साह से मनाते है । सीधा चौदस जो आज भी लोग नही भूले इस दिन को
ज्यादातर काश्तकार मनाते है जिले के नागाणी गाव व आसपास मे भी कुछ एसा ही
दिखा ।गांवो में धुम धाम से मनाते हैं चौदस इस दिन अपनें घरों में चुल्हे
नहीं जलाते है आज भी गांवों में चौदस के दिन कुओ पर सब मिलकर दाल चूरमा
बनाते हैं और अपने कुलदेवी को भोग चढ़ाते है फिर से मिलकर भोजन करते
हैं।उधर जावाल मे इस दिन गुड को खरिदने के लिए दूर दूर से लोग आते है कहते
है यहा इस दिन गुड सस्ता मिलता है।
Leave a comment