जैसलमेर : शहर में भी 4 संदिग्ध सामने आने पर आशंका जताई जा रही है कि जैसलमेर शहर में भी कोरोना संक्रमण हो सकता है, कहीं न कहीं कोई पीड़ित निकल सकता है। शहर में ट्रेवल हिस्ट्री वालों की स्क्रीनिंग की गई उसमें फिलहाल कोई भी कोरोना पोजिटिव नही मिला। चारों संदिग्ध नेगेटिव पाए गए हैं। प्रशासन जागरूक हैं, जनता भी लाकडाउन का पालन कर रही है। पोकरण में रविवार को 1कोरोना पाजिटिव मिला,अब पोकरण में 30 मरीज पोजिटिव हो गये हैं,जिनका उपचार जोधपुर स्थित एम्स में चालू है।
रविवार को पोकरण में
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा जिला कलक्टर जैसलमेर नमित मेहता एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण पोकरण कस्बे का रूट मार्च किया जाकर ड्यूटी कर्मचारियों की हौंसला अफजाई की गई।
Leave a comment