भीनमाल @ जागरूक टाइम्स
निकटवर्ती कोड़ी गांव में गत 14 जुलाई को विवाहिता की संदिग्ध मौत प्रकरण में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया। पुलिस उपअधीक्षक धीमाराम विश्नोई ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप मे कोड़ी निवासी कृष्णपालसिंह पुत्र सतपालसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात रहे कि 15 जुलाई को पुलिस थाना सायला अंर्तगत चौराऊ निवासी मोड़सिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पुत्री पूरणकंवर की शादी 23 अप्रेल 2016 को कोड़ी निवासी कृष्णपालसिंह पुत्र सतपालसिंह राजपूत के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति, ससुर, सास व जेठाणी दहेज की मांग को लेकर तंग व परेशान करते थे। इस बात को लेकर 14 जुलाई को इन लोगों ने उसके रहवासी कुएं पर स्थित मकान में पूरणकंवर की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को मकान के अन्दर लटका दिया।
Leave a comment