- शहर के घांचियों की पिलानी की घटना
जालोर। शहर के सुभाष मार्केट घांचियों की पिलानी में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे एक फैंसी की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सामान व नगद रुपए जलकर राख हो गए। दुकान मालिक नरेश कुमार पुत्र प्रतापाराम माली ने बताया कि उसकी दुकान – उषा फैंसी स्टोर घांचियों की पिलानी सुभाष मार्केट में है। मंगलवार देर रात करीब 2 बजे अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा फैंसी का सामान, डेकेरोशन सामग्री, कॉस्मेटिक, कटलरी, हॉजरी आदि की करीब 4 लाख 75 हजार रुपए का सामन जलकर नष्ट हो गया है। इसके साथ ही दुकान में रखी बिल बुक, खरीद के बिल व 5 हजार रुपए नगद पड़े थे, वे भी इस आग में जलकर नष्ट हो गए।
मंगलवार सुबह उसने 10 बजे दुकान को एक घंटे के लिए खोला था तथा उसके बाद शादी-ब्याह के ऑर्डर में चला गया था। उसके बुधवार सुबह करीब 6 बजे दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। उसने बताया कि आग के कारण दुकान में दीवारों में भी दरारें आ गई है। वहीं दुकान के पिछले हिस्से के पार्टिशन में रखी एलईडी टीवी के अलावा रोजमर्रा की सामग्री जो कि करीब 25 हजार रुपए की थी, वह भी पूरी तरह से जल गया है। हालांकि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।
Leave a comment